टीकमगढ़। पुलिस विभाग ने स्कूली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए स्वयं सिद्धा अभियान की शुरुआत की है। शुक्रवार को शासकीय हाई स्कूल और शिशु मंदिर में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें करीब 150 छात्राओं ने भाग लिया।
इस ट्रेनिंग में पुलिस विभाग की महिला प्रकोष्ठ से प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा और महिला आरक्षक कीर्ति बुंदेला मौजूद रहीं। ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक अंजली विश्वकर्मा ने छात्राओं को जूडो-कराटे की विभिन्न तकनीकें सिखाई। छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस की बुनियादी से लेकर उन्नत तकनीकों तक का अभ्यास किया।
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह प्रशिक्षण न केवल शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है बल्कि मानसिक दृढ़ता भी विकसित करता है। इससे आपात स्थिति में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ती है। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहकर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।