मनासा। क्षेत्र के किसानों की सोयाबीन की फसल इस बार मोजेक वायरस की चपेट में पूरी तरह बर्बाद हो गई है। फसल खराब होने से किसान गहरी चिंता में हैं और लगातार अपनी समस्याएँ प्रशासन तक पहुँचा रहे हैं।
इसी क्रम में आज डागड़ी गांव के किसानों ने सरपंच प्रतिनिधि चिंटू बना के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों की मांग है कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए, क्योंकि उनकी रोजी-रोटी मुख्य रूप से सोयाबीन फसल पर निर्भर है।