अशोकनगर। बुधवार गुरुवार रात मुंगावली क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुये जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया उनके घर का सामान घर गिरस्ती एवं खान-पान का सामान भी खराब हो गया।
इसकी सूचना मिलते ही मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिसमें मुंगावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्मनखिरिया एवं रूहाना पहुँचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से भेंट की। उनके दुख-दर्द को साझा करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर प्रभावित परिवारों को राहत स्वरूप राशन सामग्री वितरित की गई, ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें तत्काल सहारा मिल सके। साथ ही शीघ्र ही उचित मुआवजा दिलाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव बाढ़ पीड़ित परिवारों को दिलासा देते हुए कहा कि सरकार आपके साथ है और प्रत्येक प्रभावित परिवार को न्याय एवं सहयोग दिलाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर इस आपदा का सामना करेंगे।