उज्जैन। ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। डीएसपी दिलीप सिंह परिहार अपनी टीम के साथ फ्रीगंज क्षेत्र में नो पार्किंग और ट्रैफिक नियमों को लेकर कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन लोगों का आरोप है कि कार्रवाई सिर्फ दिखावे की रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नेताओं और अधिकारियों की गाड़ियों को छोड़ दिया गया, जबकि आम लोगों की गाड़ियों पर चालान किया गया। मेडिकल पर दवाई लेने गए एक ब्रेन मरीज, युवतियों और अन्य लोगों से बदतमीजी तक की गई।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बड़े प्रतिष्ठानों और अधिकारियों की गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि पास ही खड़ी एसडीएम की गाड़ी पर चालान करने पर विवाद खड़ा हो गया और एएसआई को घेर लिया गया।
स्थिति बिगड़ते देख डीएसपी परिहार मौके से निकल गए। इस पूरे मामले को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला।