नीमच। डाइट प्रशिक्षण संस्थान में आज माई भारत के अंतर्गत फ्लैगशिप कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा उपस्थित रहीं।
विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां-
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए डॉ. संजय जोशी (पीजी कॉलेज), अनुभव राठौर (मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़), डॉ. पंकज पाटीदार व हरीश दास बैरागी (आयुष विभाग), कुंदन भट्ट (रोजगार कार्यालय), कार्तिक माहेश्वरी (एसबीआई), साधना सेविका (जाजू महाविद्यालय से सेवानिवृत्त), इंदिरा लोहार (डाइट) सहित अन्य विशेषज्ञों ने प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन दिया। सभी वक्ताओं ने स्किल इंडिया, 2047 का भारत कैसा हो, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल इंडिया, हर घर जल, एसबीआई योजनाएँ और रोजगार के अवसर जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। संचालन इंदिरा लोहार ने किया।
डाइट प्राचार्य पुष्पांजलि तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माई भारत के वालंटियर एवं डाइट का संपूर्ण स्टाफ भी उपस्थित रहा।