भोपाल। भगवान श्रीकृष्ण के नाम से साथ माखनचोर का टैग हटवाने के लिए प्रयासरत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के 14 हजार बंदियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सजा में 60 दिन की छूट देने का फैसला किया है।
इसको लेकर मुख्यमंत्री ने जेल विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं और जल्दी ही अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे कैदियों को सजा में छूट के आधार पर रिहा करने की कार्यवाही की जाएगी।
शनिवार को एक्स पर किए गए ट्वीट में सीएम डॉ यादव ने लिखा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी प्रदेश की जेलों के दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट देने के लिए जेल विभाग को निर्देश दिए हैं।
आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपी इसमें शामिल नहीं हैं। इससे 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार लाभान्वित होंगे।
मंत्री पटेल बोले- यह फैसला प्रसन्नता देने वाला
सीएम मोहन यादव के द्वारा बंदियों को रिहा करने के फैसले पर मोहन सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि पहले भी यह परंपरा रही है कि राष्ट्रीय पर्व पर अच्छे व्यवहार वाले बंदियों को रिहा किया जाता रहा है।
ऐसे बंदियों की सजा कम कर सजा में राहत दी जाती रही है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कारावास में हुआ है और उन्होंने दुनिया अधर्म से मुक्त कराने का काम किया है। ऐसे में उनके जन्मोत्सव पर बंदियों को रिहाई देने का फैसला प्रसन्नता का विषय है।
पीएम से माखनचोर टैग हटाने की मांग करेंगे
इसके पहले सीएम डॉ यादव भगवान श्रीकृष्ण के नाम के साथ लगने वाले माखनचोर टैग को हटाने की कवायद भी शुरू कर चुके हैं। वे इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी निर्णय लेने का आग्रह करने वाले हैं।