नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में प्राकृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से माटी के गणेश जी की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कलानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इको-फ्रेंडली माटी गणेश न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि इससे घर.परिवार में भी प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश पहुँचता है।
कार्यशाला में संगीता अग्रवाल ‘‘चित्रकला विभाग’’ द्वारा 50 छात्राओं को माटी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि हरित के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने छात्राओं को घर पर ही माटी गणेश के विसर्जन की प्राथमिकता देने का आग्रह किया। इस अवसर पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न मुद्राओं में आकर्षक व सुंदर गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापकगण एवं छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।