नीमच। शहर में शुक्रवार की सुबह मेसी शोरूम चौराहे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 51 वर्षीय सब्जी विक्रेता गोपाल मालवीय की दर्दनाक मौत हो गई। गोपाल अपने गांव भरभड़िया से नीमच सब्जी मंडी जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल गोपाल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में शौक का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। गोपाल की अचानक मौत से उनके परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया है।