चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में शुक्रवार को भंडार खोला गया। परंपरा के अनुसार हर माह अमावस्या से एक दिन पूर्व, यानी चतुर्दशी को भंडार खोला जाता है। शुक्रवार को पहले चरण की गिनती सुबह आरंभ हुई, जो देर शाम तक चली। इस दौरान कुल 8 करोड़ 90 लाख रुपए नकद निकले।
मंदिर मंडल सदस्य पवन तिवारी ने बताया कि दान पेटी को शुक्रवार सुबह राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक प्रभा गौतम, अन्य मंडल सदस्यों और बैंक कर्मियों की मौजूदगी में खोला गया। पूरी प्रक्रिया सुरक्षा घेरे में और अत्यंत सावधानीपूर्वक संपन्न हुई।
आज अमावस्या, उमड़ेगी भारी भीड़-
शनिवार को अमावस्या होने के कारण मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसी कारण शनिवार को गिनती का कार्य स्थगित रहेगा। रविवार को बैंक अवकाश रहेगा, अतः अगली गिनती सोमवार को की जाएगी।
मंदिर मंडल के अनुसार, नकद राशि के अतिरिक्त ऑनलाइन दान और भेंट कक्ष में आई राशि की गिनती भी शेष है। साथ ही भंडार से प्राप्त सोने-चांदी का वजन भी होना बाकी है। शुक्रवार की गिनती के दौरान मंदिर मंडल और बैंक स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद रहा।