चित्तौड़गढ़। राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि नियमित लाभांश वितरण करना संस्था की मजबूती और विश्वसनीयता का प्रतीक है। उन्होंने सहकारी संस्थाओ से आग्रह किया कि नए-नए आयामो के साथ साथ व्यवसाय व लाभ वृद्धि से संस्था को मजबूती प्रदान करना निदेशक मंडल के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
यह विचार उन्होंने सर्किट हाउस में चित्तौड़गढ़ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड एवं चित्तौड़गढ़ न्यू क्लॉथ मार्केट निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लाभांश वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पृथक सहकारी विभाग गठित करने के बाद सहकारी आंदोलन को नई दिशा मिली है और राजस्थान सरकार भी इस दिशा में सहकारी संस्थाओं की मजबूती के लिए ईमानदारी पूर्वक प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि संस्था के अंशधारियों को प्रतिवर्ष लाभांश वितरण करना निदेशक मंडल के प्रति भी विश्वसनीयता कायम करता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व सुरेश धाकड़ ने भी अर्बन बैंक और एनसीएम सिटी दोनों संस्थाओं द्वारा जिले के सहकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को सराहा।
प्रारंभ में अर्बन बैंक व एमसीएम सिटी अध्यक्ष डॉ. सेठिया ने स्वागत उद्बोधन के साथ लाभांश वितरण की भूमिका के साथ बैंको को ऋण वसूली के लिए धारा 99-100 के अधिकार 18 वर्ष बाद पुनः बैंको को देने के लिए सम्पूर्ण राजस्थान के बैंको की और से अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बैंक उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी, समिति उपाध्यक्ष ओम प्रकाश खटोड़, मंत्री सोहन लाल तनवानी, कोषाध्यक्ष सुरेश डांगी, बैंक निदेशक रणजीत सिंह नाहर, बालकिशन धुत, बाबरमल मीणा, राधेश्याम आमेंरिया, कल्याणी दीक्षित, हेमंत शर्मा, हरीश आहूजा, नितेश सेठिया, आदित्येन्द्र सेठिया, समिति निदेशक ऋषभ डांगी, प्रकाश पटवारी, कैलाश देवड़ा, पुष्पा सुहालका, नारायण जागेटिया, राजेश पोखरना, हाजी गुलाम सादिक, सचिव रतन लाल बोहरा, एस.एन. चेचानी, बैंक महाप्रबंधक दिनेश खंडेलवाल, जे.पी. जोशी, प्रबंधक प्रशासन राजेश अवस्थी,मनीष पराशर आदि ने मंत्री महोदय और अतिथियों का शाल, उपरना, स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में पूर्व नगरपरिषद सभापति सुशील शर्मा, ओम शर्मा एडवोकेट, भोलाराम प्रजापत, शैलेन्द्र झवर, किशन गुर्जर, उमेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बैंक प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने व धन्यवाद समिति मंत्री सोहन लाल तनवानी ने ज्ञापित किया।
डॉ. सेठिया की 15 वी आठ उपवास की तपस्या पर किया अभिनंदन-
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, विधायक चंद्र भान सिंह आक्या व सुरेश धाकड़ ने अर्बन बैंक व एनसीएम सिटी समिति अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया के 15वी बार केवल गर्म जल के आधार पर की गई आठ उपवास की तपस्या व जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर शाल उपरणा से स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के निदेशक मंडल सदस्यों, स्टॉफगणों और उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी उपरणा पहनाकर डॉ. सेठिया का अभिनंदन किया और सुख साता पूछी।