भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पद से इस्तीफे और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के पुतला दहन के बाद स्थिति पार्टी छोड़ने तक पहुंच गई है। इसी कड़ी में प्रदेश के रायसेन जिले में कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से लगा है।
दरअसल रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गई है। इनमें उदयपुर विधानसभा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश उपाध्याय समेत 280 लोग शामिल है। सभी ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने वाले में दो रिटायर्ड एडिशनल एसपी भी शामिल है।
कांग्रेस, बसपा समेत अन्य राजनीतिक लोग भी शामिल
इसके अलावा कांग्रेस, बसपा समेत अन्य राजनीतिक लोग भी शामिल है। सभी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है। सभी को भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।