देवास। शनिवार को बिन्जाना ईंट भट्टी क्षेत्र में एक युवती पर पालतू कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार घर के बाहर खड़ी निकिता बैरागी (21 वर्ष) पर स्थानीय निवासी सज्जन के पालतू कुत्ते ने अचानक झपट्टा मार दिया। कुत्ते के हमले से युवती के शरीर पर 10 से 15 जगह गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गई।
घायल युवती को परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इलाके में पहले से ही करीब 50 से 60 आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जो आए दिन बाइक सवारों और राहगीरों पर हमला करते हैं। कई बार नगर निगम को शिकायत भी की गई, जिसके बाद टीम आई थी, लेकिन कुत्तों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।