चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग जयपुर द्वारा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनगर अंतर्गत सोकिया एनिकट कम काजवे का सुदृढीकरण कार्य के लिये एक करोड़ अठारह लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।
इस स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सोनगर के पूर्व सरपंच रतन भंवरसिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्राम सोकिया व दुवावा के र्ग्रामीणो ने विधायक आक्या का उनके कार्यालय पर पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर भैरूलाल शर्मा, बालू लाल शर्मा, महावीर सिंह, बाबूलाल माली, श्यामलाल माली, सुरेश माली, नारायण लाल माली, राधेश्याम माली, बंशीलाल माली, देवीलाल सालवी, भेरूलाल सालवी, भगवानलाल सालवी, भेरूलाल गुर्जर, कालूलाल गुर्जर व लक्ष्मण सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।