मनासा। मनासा कस्बे में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गली-मोहल्लों में घूम रहे कुत्तों के झुंड खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों पर हमला कर रहे हैं, जिससे अभिभावक चिंतित और परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बच्चे स्कूल जाते समय कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। महिलाओं और बुजुर्गों को भी गली से गुजरते वक्त डर के साए में रहना पड़ रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग घर से निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं।
नगरवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। कर्मचारी “कुंभकरण की नींद“ सो रहे हैं और आवारा कुत्तों को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आवारा कुत्तों के आतंक से निजात नहीं दिलाई गई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। नगरवासी अब प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।