जीरन। क्षेत्र में पशुओं में लम्पी वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। कई निजी और आवारा पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। चिंताजनक बात यह है कि पशुपालन विभाग द्वारा अब तक न तो लम्पी वायरस का टीकाकरण किया गया है और न ही एफएमडी एवं गलघोंटू का टीकाकरण।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो गौशालाओं में भी बड़ी संख्या में पशु इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। पहले घर-घर जाकर समय पर टीकाकरण किया जाता था, लेकिन वर्तमान में विभाग की ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो यहां पर्याप्त डॉक्टरों की व्यवस्था है और न ही पशुपालन विभाग गंभीरता से कदम उठा रहा है। ऐसे में पशुओं की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है।