नीमच। वरिष्ठ अभिभाषक स्व कन्हैया लाल ऐरन के दामाद एवं मेरे बहनोई एवं टहनी और अवनी के फूफा सा नितिन अग्रवाल (गुना वालों) का स्वर्गारोहण दिनांक 29/7/25 को हो गया है, जिनकी शोक बैठक 2/8/25 शनिवार को दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक मेरे निज निवास 466 शांत विला विकास नगर विस्तार स्कीम नं 14/2 नीमच पर रखी गई है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- नरेंद्र अग्रवाल (एडवोकेट ) एवं समस्त ऐरन परिवार नीमच