नीमच। जिले की जावद कृषि उपज मंडी में आज बुधवार को ऊटी लहसुन की बिक्री पर मंडी प्रशासन द्वारा एक प्रतिशत टैक्स लगाए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस निर्णय से असहमति जताते हुए किसानों और व्यापारियों ने सुबह से ही मंडी परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
किसानों का कहना था कि पहले से ही ऊटी लहसुन की कीमतें गिरावट में हैं और ऐसे में टैक्स लगाने का निर्णय अनुचित और अन्यायपूर्ण है। इस मुद्दे ने धीरे-धीरे विवाद का रूप ले लिया, जिस पर प्रशासन को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा।
विवाद की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम प्रीति संघवी स्वयं मंडी पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मंडी सचिव जगदीश भाभर भी उपस्थित रहे। मौके पर मीडिया से चर्चा के दौरान एसडीएम संघवी एवं मंडी सचिव ने पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत जानकारी दी और आश्वासन दिया कि किसानों के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए यथोचित निर्णय लिया जाएगा।
प्रदर्शन कर रहे किसानों और व्यापारियों ने मांग की कि इस टैक्स को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। प्रशासन द्वारा मामले की समीक्षा किए जाने और सभी पक्षों से बातचीत के बाद अंतिम निर्णय लिए जाने की बात कही गई है।