नीमच। व्यापारी संघ, मंडी प्रांगण नीमच द्वारा जारी सूचना के अनुसार आगामी दिनों में आने वाले धार्मिक एवं साप्ताहिक अवकाशों के कारण नीमच कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य चार दिवसों तक पूर्णतः बंद रहेगा।
नीलामी कार्य जिन दिनों स्थगित रहेगा, वे इस प्रकार हैं- गुरुवार, दिनांक 24 जुलाई 2025 को हरियाली अमावस्या, शनिवार, दिनांक 26 जुलाई 2025 को चतुर्थ शनिवार रविवार दिनांक 27 जुलाई 2025 साप्ताहिक अवकाश और सोमवार दिनांक 28 जुलाई 2025 सावन सोमवार होने के चलते मंडी में नीलामी का कार्य नहीं किया जाएगा। व्यापारी संघ नीमच ने किसानों से भी अपील की है कि वे अवकाश के दिनों में मंडी में माल लेकर ना पहुंचे।