चित्तौड़गढ़। विगत दिनों कस्बा निम्बाहेडा के कंचन गेस्ट हाउस के अन्दर दुकान से एक लाख 53 हजार रूपये की चोरी की घटना के मामले में वांछित आरोपी अर्जुन बागरी गुजराती को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। मामले में 02 बाल अपचारी पूर्व में डिटेन किये जा चुके है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 16 जून को कस्बा निम्बाहेड़ा में कंचन गेस्ट हाउस के नीचे स्थित सुल्तान खान पुत्र अजीज खान की दुकान से अज्ञात बदमाश एक लाख 53 हजार रुपये नगद की चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे की गई। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में हैड कानिस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल वीरेंद्र, देवेंद्र व सुमित कुमार द्वारा पूर्व में दो बाल अपचारीयों को डिटेन किया गया था। बाल अपचारीयों की सूचना पर नामजद आरोपियों की तलाश की गई। तलाशी के दौरान बस स्टैंड निम्बाहेड़ा से मामले में वांछित आरोपी 19 वर्षीय अर्जुन पुत्र विजय उर्फ जयन्ती बागरी गुजराती निवासी नीमच लहसुन मण्डी के पास झुग्गी झोपड़ी, थाना नीमच केन्ट जिला नीमच (म.प्र.) को डिटेन कर घटना के सम्बन्ध में पुछताछ की गई। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर प्रकरण में गिरफतार किया गया। जिसे न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।