नीमच। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। पर्व की पूर्व संध्या पर नीमच के बाजारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खासतौर पर टैगोर मार्ग पर करीब 60 से अधिक राखी की अस्थायी दुकानें सजी हुई हैं, जहाँ महिलाएं और बच्चे जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
इस वर्ष बाजार में फैंसी राखियों के साथ-साथ भैया-भाभी की कपल राखियां, स्पाइडरमैन थीम, नग और डायमंड डिजाइन, रुद्राक्ष, तथा खाटू श्याम के मोरपंख वाली राखियां विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इन राखियों की कीमत 5 रुपये से लेकर 1800 रुपये तक है, जिससे हर वर्ग के लिए विकल्प उपलब्ध हैं।
व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस बार भी बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। हालांकि कुछ दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग के चलते इस साल बाजार में पिछले वर्षों की तुलना में रफ्तार थोड़ी धीमी है। इसके बावजूद, रक्षाबंधन जैसे पारंपरिक त्योहारों की भावनात्मक महत्ता के आगे ऑनलाइन विकल्प फीके हैं।
राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का अटूट बंधन है। यह पर्व साल भर के इंतजार, पारिवारिक मिलन और रिश्तों को सहेजने का अवसर होता है। नीमच के बाजारों में उमड़ती भीड़ इस बात का प्रमाण है कि संवेदनाएं आज भी तकनीक से कहीं ऊपर हैं।