नीमच। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के तत्वावधान में आज शुक्रवार को मनासा तहसील के दो स्कूलों की छात्राओं ने नीमच जिले के झांझरवाड़ा स्थित बाबजी एएसी ब्लॉक प्लांट का एक्सपोजर विज़िट किया। यह प्लांट देश के सबसे अत्याधुनिक डबल एसी ब्लॉक निर्माण की इकाइयों में से एक है। इस दौरान छात्राओं ने आधुनिक निर्माण तकनीकों को नजदीक से देखा और समझा कि किस तरह पारंपरिक ईंटों की जगह एएसी ब्लॉक उपयोग कर भवन निर्माण को अधिक सरल, किफायती और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सकता है।
छात्राओं ने किया प्लांट का एक्सपोजर विज़िट-
भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में आयोजित औद्योगिक एक्सपोज़र विज़िट के तहत मनासा तहसील के दो स्कूलों की छात्राओं ने नीमच के झांझरवाड़ा स्थित देश के सबसे अत्याधुनिक बाबजी एएसी ब्लॉक प्लांट का दौरा किया। इस दौरान छात्राओं ने न केवल एएसी ब्लॉक के निर्माण की वैज्ञानिक विधि को प्रत्यक्ष रूप से देखा, बल्कि निर्माण क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलावों को भी समझा।
छात्राओं ने मीडिया के सामने शेयर किए अनुभव-
विज़िट के पश्चात छात्राओं ने मीडिया के समक्ष अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह प्लांट मेक इन इंडिया अभियान के तहत हो रहे औद्योगिक और तकनीकी विकास का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। छात्राओं ने इसे अत्याधुनिक, स्वचालित और पर्यावरण-अनुकूल प्लांट की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि बाबजी एएसी ब्लॉक की उत्पादन प्रक्रिया, उसकी गुणवत्ता, और निर्माण में लगने वाली आधुनिक मशीनें देखकर यह एहसास हुआ कि भारत अब पारंपरिक निर्माण विधियों से आगे बढ़कर नवाचार की ओर तेजी से अग्रसर है। यह विज़िट उनके लिए बेहद प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रही।
पारंपरिक ईंटों के मुकाबले एएसी ब्लॉक अधिक मजबूत-
छात्राओं ने बताया कि पारंपरिक ईंटों के मुकाबले एएसी ब्लॉक अधिक मजबूत, हल्के, थर्मल और साउंड इंसुलेटिव होते हैं, जिससे यह निर्माण को अधिक टिकाऊ और किफायती बनाते हैं। यह जानकारी उन्हें न केवल पुस्तकीय ज्ञान से अलग एक व्यावहारिक अनुभव के रूप में मिली, बल्कि इससे उनके करियर और शिक्षा की दिशा में भी मार्गदर्शन मिला। छात्राओं ने बीआईएस और बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी शैक्षणिक यात्राएं भविष्य में और अधिक छात्रों को औद्योगिक जगत की वास्तविकता से जोड़ने में मदद करेंगी।
नीमच बन रहा है एएसी ब्लॉक निर्माण का प्रमुख केंद्र-
बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड का यह अत्याधुनिक प्लांट अब नीमच को एएसी ब्लॉक निर्माण के क्षेत्र में पहचान दिला रहा है। इस प्लांट में बनने वाले ब्लॉक्स ने कम समय में 5 एमपीए से अधिक स्ट्रेंथ हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गुणवत्ता सिद्ध की है। यह ब्लॉक्स न केवल आईएसआई के सभी मानकों पर खरे उतरते हैं, बल्कि अब आईएसओ 9001 सर्टिफिकेशन भी प्राप्त कर चुके हैं।
राष्ट्र निर्माण में एक मजबूत विकल्प-
प्लांट प्रवक्ता के अनुसार बाबजी एएसी ब्लॉक की विभिन्न सरकारी एवं निजी प्रयोगशालाओं में हुई टेस्टिंग में इसकी गुणवत्ता हर बार प्रमाणित हुई है। इसकी मजबूती, टिकाऊपन और तकनीकी श्रेष्ठता इसे राष्ट्र निर्माण में एक मजबूत विकल्प बनाती है। यही कारण है कि यह ब्लॉक अब लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड, सीएम राइज स्कूल, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल निगम और गांधी सागर प्रोजेक्ट जैसे शासकीय कार्यों में भी उपयोग किया जा रहा है।