चित्तौड़गढ़। आचार्य श्री तुलसी बहुद्देशीय फाउंडेशन (एटीबीएफ) द्वारा 9 अगस्त को भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन पर रक्तदान शिविर का महा आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर शहर के खरडेश्वर महादेव मंदिर,महाराणा सेतु मार्ग, में संस्थापक सुनील ढीलीवाल की अध्यक्षता में बैठक रखी गई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। बैठक में शिविर के सफल आयोजन को लेकर इस बार एटीबीएफ द्वारा विशेष तैयारिया की जा रही है। शिविर संयोजक ललित टहल्यानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई बहन के इस प्रेम के अटूट बंधन पर टीम द्वारा विशेष रंगोली सजाई जाएगी, वही रक्तदाता भाई बहनों के लिए रक्षासूत्र, मिठाई, नारियल, अल्पाहार सहित प्रशस्ति पत्र की व्यवस्था रहेगी। बैठक में सभी कोर्डिनेटर्स को जिम्मेदारियां सौपकर कार्यभार दिए गए। बता दें कि संस्था के द्वारा 2017 से रक्षाबंधन पर लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे गत वर्ष 90 यूनिट रक्तदान हुआ था। रक्षाबंधन पर इस बार शहर के खरडेश्वर महादेव में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके है, संस्था के संस्थापक सुनील ढिलिवाल ने सभी से रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाताओं के आने का आह्वान किया है।