रतनगढ़। ग्राम उमर स्थित श्री मोडिया महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। डीजे-बैंड और ढोल-नगाड़ों की मधुर धुनों पर महिला, पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में नाचते-गाते शामिल हुए।
शोभायात्रा जैसे ही रतनगढ़ पहुंची, नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का भव्य स्वागत किया। लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय कर यात्रा रतनगढ़ के बजरंग व्यायामशाला पहुंची, जहां अखाड़े के पहलवानों ने करतब दिखाकर श्रद्धालुओं को आकर्षित किया।
शोभायात्रा निमच-सिंगोली रोड होते हुए नगर भ्रमण करती हुई श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची, जहां भगवान श्री मोडिया महादेव की महाआरती की गई और प्रसादी वितरण हुआ। बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन लाभ लिया और भक्ति भाव से सराबोर नजर आए।