खरगोन। कसरावद क्षेत्र के ग्राम माकड़खेड़ा में स्थित पावन नर्मदा तट पर श्री वेदवेदेश्वर महादेव जी की भव्य शोभायात्रा और नौका विहार का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। यह आयोजन लगातार दूसरे वर्ष ग्रामीणों की सहभागिता से आयोजित किया गया।
शोभायात्रा की शुरुआत श्रीराम मंदिर से हुई। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने श्री वेदवेदेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर शिवजी के प्रतीक विग्रह को नौका में विराजित कर नर्मदा नदी में नौका विहार कराया। भोलेनाथ के जयकारों से समूचा नर्मदा तट गूंज उठा।
करीब दो किलोमीटर की भक्ति यात्रा के पश्चात श्रद्धालु प्राचीन श्री वेदवेदेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां आरती और पूजन के बाद विशाल भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। आयोजन की भव्यता को बढ़ाने हेतु माँ नर्मदा जी की मगरमच्छ पर विराजित झांकी समेत अन्य आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिन्होंने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शिव डोला समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 15 सेवा स्टाल लगाए गए, जहाँ आगंतुकों का आत्मीय स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने इस आयोजन को धार्मिक आस्था और लोकसंस्कृति का एक जीवंत उदाहरण बना दिया।