पिपलियामंडी। लायंस क्लब श्रीशक्ति द्वारा ग्राम सोकड़ी के प्राथमिक विद्यालय में सेवा प्रकल्प आयोजित किया गया। क्लब सदस्य लायन समता खिन्दावत के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर आदि स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई एवं पौष्टिक नाश्ता कराया गया।
इस अवसर पर बच्चों से आत्मीय संवाद कर शिक्षा को प्रोत्साहन और आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया गया। क्लब अध्यक्ष लायन अलका जैन ने बताया कि लायंस क्लब समाज के सभी वर्गों के साथ जुड़कर सेवा के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम में लायन नीलिमा अग्रवाल, मधु जैन, नीलम खिन्दावत, दीपिका पटवा, मनीषा गोयल, विद्या चौधरी, ज्योति जैन, वंदना पाटीदार, प्रियंका जैन और सोनू फरक्या सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।