छतरपुर। केन्द्र सरकार की राह-वीर योजना वरदान साबित हुई है, कलेक्टर ने राह-वीर योजना में संभवतः प्रदेश का पहला प्रकरण किया स्वीकृत किया है , गोल्डन आवर में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर पुरस्कार के रूप में समीर एवं मोंटी खान को मिलेगें 25 हजार रूपए देने की बात की है ,केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राह-वीर योजना 2025 वरदान साबित हो रही है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल गोल्डन आवर (दुर्घटना के 1 घंटे के भीतर) में अस्पताल पहुंचाने पर इस योजना से संबंधित को 25 हजार रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने छतरपुर जिले के पहले एवं संभवतः प्रदेश के पहले राह-वीर बने समीर एवं मोंटी खान को पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। इन दोनों राहवीरों ने तत्पर्यता दिखाते हुए एवं बिना समय गवाए, यह समय दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए गोल्डन आवर होता है। घायल व्यक्ति को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया। जिससे उसकी जान बच गई। छत्रसाल चौक के पास घटित सड़क दुर्घटना में घायल रामकिशोर अग्रवाल को समीर खान एवं मोंटी खान उर्फ फैजान खान छतरपुर द्वारा गोल्डन आवर में जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जिससे उनका उपचार तुरन्त प्रारंभ हुआ तथा उनके जीवन की रक्षा हो सकी।