खरगोन। कसरावद के भीलगांव ग्राम पंचायत के आदिवासी कन्या आश्रम में जनपद स्तरीय श्हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताश् कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे गांव को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और हर घर में तिरंगा फहराने का संदेश देना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अन्नुबाई तंवर और सरपंच लताबाई जयसिंह मंडलोई उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद अतिथियों और ग्रामीणों ने मिलकर आश्रम परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अन्नुबाई तंवर ने कहा, स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी आदत का हिस्सा होना चाहिए। गांधीजी के स्वच्छता के सपने को पूरा करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। साथ ही, 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराकर हमें अपनी देशभक्ति और एकता का परिचय देना है।
इसके बाद सरपंच लताबाई मंडलोई ने अपने संबोधन में कहा, आज का यह कार्यक्रम हमारे गांव के लिए एक नई शुरुआत है। हम सबको मिलकर अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। जब हमारा गांव साफ होगा, तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे। मैं सभी ग्रामवासियों से अनुरोध करती हूँ कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें और 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा अवश्य फहराए। इन संबोधनों के बाद, आश्रम परिसर से एक विशाल रैली निकाली गई। रैली में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और हर घर तिरंगा के नारे लगाए गए। समापन पर, सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी तंवर, सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह मंडलोई, जनपद सीईओ रीना किराड़, ब्लॉक समन्वयक माया भालसे, सचिव हेमेंद्र सिटोले, रोजगार सहायक उज्जवल भूरिया, आश्रम अधीक्षिका रेखा पंवार और समस्त स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।