ग्वालियर। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले फौजी भाइयों की कलाई पर ग्वालियर की बहनों के हाथों से बनी राखियां सजेंगी। ग्वालियर में बहनों ने गाय के गोबर से हर्बल राखियां तैयार की है, ये राखियां बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए भेजी गई हैं। गोबर की राखियां मुरार केंट के जवानों के हाथों में भी पहनाई जा रही है।
करीब 150 बहने राखी बनाने का काम कर रही हैं, बाकी राखियां लोगों के लिए उपलब्ध रखी गई है। राखी बना रही लेखिता सिंहल खुद गोकृति नामक संस्था से जुड़ी हैं, जो वनबंधु परिषद से संबद्ध होकर देसी गाय के गौबर से तरह तरह के उत्पाद तैयार करती है। इनमें हवन पूजन में काम आने वाली सामग्री, अगरबत्ती, धूप आदि से लेकर राखियां तक शामिल हैं। लेखिता का कहना है कि सेना के जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बहनों के लिए अपना वचन निभाया है, उनके लिए राखी बनाना हमारे लिए भी सौभाग्य की बात है।