शाजापुर। जिला पुलिस विभाग में पदस्थ स्वर्गीय प्रधान आरक्षक बालू सिंह डोडिया का 29 मई 2025 को ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य अचानक बिगड़ जाने के कारण उपचार के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया था। इस घटना से विभाग सहित संपूर्ण पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई थी।
स्व. डोडिया के असमय निधन के बाद उनके परिवार की आर्थिक सहायता और जीवन-यापन की निरंतरता सुनिश्चित करने हेतु उनके सुपुत्र नीरज पाल सिंह डोडिया ने दिनांक 23 जून 2025 को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाजापुर में आवेदन प्रस्तुत किया।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में त्वरित विभागीय कार्यवाही करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को महज़ 45 दिनों के भीतर पूर्ण किया गया। समस्त दस्तावेज़ीकरण, चरित्र सत्यापन तथा मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण में योग्य पाए जाने के पश्चात, नीरज पाल सिंह डोडिया को शाजापुर जिला पुलिस विभाग में नियुक्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजपूत ने स्वयं उन्हें औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह त्वरित नियुक्ति विभाग की संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व का प्रतीक है, जिससे यह संदेश जाता है कि विभाग अपने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।