चीताखेड़ा। पुलिस की लापरवाही और बदमाशों के बेखौफ हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब मंदिरों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश ने चीताखेड़ा के श्मशान घाट स्थित बटुक काल भैरव मंदिर में घुसकर भंडार की अलमारी का ताला तोड़ा और दानपात्र में रखी करीब 18 से 20 हजार रुपये की नकद राशि के साथ काल भैरव को चढ़ाई जाने वाली मदिरा की भरी हुई बोतलें चुरा ले गया।
मंदिर समिति द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा को दी गई है। जानकारी के अनुसार मंदिर चीताखेड़ा जीरन मार्ग पर राजीव कॉलोनी के पास सार्वजनिक मुक्तिधाम परिसर में स्थित है। श्रद्धालु यहां नियमित रूप से दर्शन व पूजा के लिए आते हैं।
गौरतलब है कि चीताखेड़ा क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले एक वर्ष में अज्ञात बदमाश कई मंदिरों को निशाना बना चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इससे क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ जनआक्रोश भी बढ़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर बदमाशों को गिरफ्तार करने और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।