मनासा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2 से 15 अगस्त तक देशभर में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर ग्राम पंचायत अल्हेड़ में तिरंगा केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अनिरुद्ध मारू ने तिरंगा केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि राष्ट्रगौरव, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है। प्रत्येक नागरिक को अपने घर, कार्यालय एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम किरण आंजना, मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, आशीष सारड़ा, सरपंच आनंद श्रीवास्तव, पूर्व सरपंच जगदीश वीरवाल एवं नंदलाल गुर्जर, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।