चीताखेड़ा। रक्षाबंधन का पावन पर्व, जो भाई-बहन के अटूट स्नेह और विश्वास का प्रतीक है, शनिवार 9 अगस्त को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर चीताखेड़ा बस स्टैंड क्षेत्र में राखियों और मिठाइयों की सजी-धजी दुकानें बहनों के इंतजार में तैयार हैं। जोधपुर की प्रसिद्ध राखियों के साथ-साथ भोला माली एवं ईश्वरलाल माली की मिठाईयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है।
इस वर्ष रक्षाबंधन के लिए पहले से कहीं अधिक दुकानें लगी हैं, जिससे बाजार में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व इस बार विशेष संयोग लेकर आया है। सावन की शुरुआत 11 जुलाई शुक्रवार को हुई थी और समापन भी शनिवार 9 अगस्त को हो रहा है। यह संयोग सुख, समृद्धि और शुभ फल प्रदान करने वाला माना जा रहा है।
रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशमी रक्षा-सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुखमय जीवन की कामना करेंगी। बदले में भाई अपनी बहनों की रक्षा करने, उन्हें जीवनभर संबल और मार्गदर्शन देने का वचन देंगे।
रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त (कर्मकांडीय विप्र परिषद अनुसार):
प्रातः 7:40 बजे से 9:17 बजे तक (चर)
दोपहर 12:32 से 2:10 बजे तक (लाभ)
2:10 से 3:47 बजे तक (अमृत)
3:47 से शाम 5:25 बजे तक (शुभ)
रात्रि 7:03 से 8:25 बजे तक (लाभ)
रात्रि 9:47 से 11:00 बजे तक (शुभ)
इन मुहूर्तों में राखी बांधना विशेष फलदायक रहेगा।
इसके साथ ही, इस बार जन्माष्टमी 16 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र में मनाई जाएगी, जिसे भी विशेष शुभ संयोग माना जा रहा है