मंदसौर। थाना नाहरगढ़ क्षेत्र के ग्राम संजीत निवासी मांगीबाई सुतार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है कि दिनांक 24 जुलाई 2025 की शाम लगभग 7 बजे जब वह अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी ग्राम के ही नागेश्वर सुतार पिता जगदीश सुतार अपने 10-12 साथियों के साथ वहां आया और महिला को अशब्द गालियाँ देने लगा।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया और गंभीर मारपीट की, जिससे उसका हाथ टूट गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ ऑपरेशन किया गया। महिला ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक मंदसौर से लिखित शिकायत कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि भय के चलते वह अपने गांव भी नहीं लौट पा रही हैं और मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं।
पीड़िता मांगीबाई ने कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाएंगी।