खरगोन। न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन कार्य विभाजन के मुद्दे को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार बिना कामकाज किए ड्यूटी पर है। गुरुवार को तीसरे दिन भी कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगे तंबू में बैठते हुए दिन गुजारा। इस प्रदर्शन को पटवारियों ने समर्थन दिया है।
दोपहर में धरना स्थल पहुंचे पटवारियों ने प्रांतीय पटवारी संघ के बैनर तले मांगों को जायज ठहराते हुए नैतिक समर्थन दिया। संघ के धरमसिंह सोलंकी, रणजीत पाटीदार, निर्भय पटेल, कृष्णलाल सोनी, पवन यादव, इरफान बेग मिर्जा, मदन यादव आदि पटवारी मौजूद रहे।