अजीराजपुर। जोबट विधायक सेना पटेल द्वारा जर्जर सड़क को लेकर व्यक्त की गई नाराज़गी और क्षेत्रवासियों की शिकायतों के बाद बोरझाड़ अखोली सड़क मार्ग की रिपेरिंग कार्य आखिरकार शुरू हो गया। जोबट विधायक स्वयं मौके पर पहुँचीं और चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर पैनी नज़र रखी जाएगी, ताकि क्षेत्रवासियों को टिकाऊ और सुरक्षित सड़क सुविधा मिल सके।
क्षेत्र के लोगों ने विधायक के इस त्वरित संज्ञान और सक्रियता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि अब लंबे समय से चली आ रही सड़क समस्या का स्थायी समाधान होगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में अपने भोपाल प्रवास के दौरान इस मार्ग से गुजर रहे थे तभी जोबट विधायक सेना पटेल ने जर्जर सड़क की स्थिति देखकर नाराज़गी व्यक्त की थी। और विधानसभा सत्र के दौरान भी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया रिपेरिंग कार्य शुरू होने पर उन्होंने कहा, मेरी प्राथमिकता है कि मेरे क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य कराए जाएँ, उनमें गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।