खरगोन। जिले के ग्राम उमरखली के आरोग्य मंदिर में पिछले दो महिने से डाक्टर नहीं है जो डाक्टर थे वह अब बीएमओ बन गए हैं अब बगैर डॉक्टर का ही अस्पताल चल रहा है एएनएम और ड्रेसर ही इलाज कर रहे हैं ड्रेसर दवाई गोली लिखते हैं और स्टोर से देता है एक औरत जो कि उमरखली की रहने वाली है इलाज नहीं होने से परेशान है, और रो रही है बगैर इलाज और गोली दवाई लौटा कर अस्पताल से चली गई। पहले भी इस अस्पताल की शिकायतें हुई है, लेकिन अस्पताल की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है सीसीटीवी कैमरे लगे है लेकिन अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी जब मर्जी तब आते जाते हैं, लाखों रुपए खर्च किए गये लेकिन अस्पताल परिसर के अंदर मरम्मत और बाहर झाड़ियों की साफ़ सफाई कभी नहीं होती है।