मल्हारगढ़। मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के पिपलिया सोलंकी गांव स्थित शासकीय स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक फूल मोहम्मद कादरी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि शिक्षक ने तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा की छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया। घटना के बाद डरी-सहमी बच्चियों ने परिजनों को बताया, जिसके बाद गुरुवार दोपहर आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे और शिक्षक को पकड़ा।
टीआई राजेंद्र पंवार के अनुसार परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्राओं के बयान लिए जा रहे हैं।