मल्हारगढ़। हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने महेंद्र सिंह गुर्जर अपना दौरा दिनांक 26/08/2025 मंगलवार को समय 9.00 मल्हारगढ़ ब्लॉक के गांव बरखेड़ा पंथ से शुरू करेंगे। इस अवसर पर वे किसान आंदोलन में शहीद हुए अभिषेक पाटीदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। गुर्जर ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के बलिदान को कांग्रेस पार्टी सदैव याद रखेगी और उनके सपनों को पूरा करने के लिए संघर्षरत रहेगी।
बरखेड़ा पंथ में गुर्जर के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। गांव में उनके स्वागत-अभिनंदन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। समाजजन एवं कार्यकर्ता पारंपरिक ढंग से ढोल-ढमाकों के साथ उनका स्वागत करेंगे। स्वागत स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पवर्षा और माल्यार्पण किया जाएगा।
आयोजन समिति के अनुसार, बरखेड़ा पंथ से शुरू हुआ यह दौरा मल्हारगढ़ ब्लॉक के अन्य गांवों तक जारी रहेगा। ग्रामीणों का मानना है कि गुर्जर के नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। वहीं, किसान परिवारों ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीरता से आवाज उठाएगी।