रायसेन। पीएम श्री एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। और जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रोफेसर समय पर कॉलेज नहीं पहुंचते हैं।
भोपाल से करते हैं अप-डाउन
एबीवीपी के जिला संयोजक अश्वनी पटेल ने बताया कि छात्र सुबह 10 बजे कॉलेज पहुंच जाते हैं, लेकिन स्टाफ कभी समय पर नहीं आता। स्टाफ भोपाल से रायसेन अप-डाउन करता है। इस मुद्दे पर पहले भी कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखा गया था। कोई कार्रवाई नहीं होने पर तालाबंदी की गई।
स्टाफ को नोटिस जारी किया
हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीएम मनीष शर्मा, तहसीलदार भरत मंडल मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास किया। एसडीएम का कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्राचार्य किशोर जॉन ने बताया कि थम मशीन से अटेंडेंस ली जाती है। स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
प्रोफेसर लेट कॉलेज पहुंचे
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से तालाबंदी की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट पर नारेबाजी भी की और तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। हालांकि कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा जो प्रोफेसर कॉलेज लेट पहुंचे थे उनको नोटिस दिए जाने के बाद कार्यकर्ता मान गए और धरना समाप्त किया।