चित्तौड़गढ़। एक माह पूर्व शहर के हाथी कुंड मधुवन स्थित एक सुने मकान का ताला तोडकर कमरे मे रखी आलमारी से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुरा कर ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस व साइबर सेल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर झालावाड़ जिले में 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 18 जुलाई को चित्तौड़गढ़ के हाथीकुण्ड मधुवन निवासी पदम कुमार माली के सुने मकान मे अज्ञात बदामाशो द्वारा ताला तोडकर कमरे मे रखी आलमारी से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुरा कर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई। एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन, डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय कुमार के सुपरविजन व थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ निरंजन प्रताप सिंह पु.नि. के निर्देश पर एएसआई अमर सिंह व पुलिस टीम एवं साईबर सैल टीम द्वारा माल व आरोपियों की तलाश की गई एवं मुखबीर मामुर किये गये। सुचना तन्त्र से जानकारी मिली कि नीमच जिले के चंडोली गांव की बाछडा गेंग अलग-अलग जगह पर चोरी की वारदात कर रही है। जिस पर मुखबीर मामुर कर मुखबीर द्वारा बताये गये उक्त चोरी की वारदात करने मे रवि बाछडा की गैंग होने से टीम द्वारा लगातात दबिश देकर एमपी के नीमच जिले के नीमच सिटी थानांतर्गत चडोली निवासी रवि पुत्र रोडमल बाछडा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रवि बाछडा के थाना नीमच सिटी से प्राप्त रेकार्ड के अनुसार इसके खिलाफ कुल 5 प्रकरण चोरी नकबजनी के दर्ज है जो न्यायालय मे विचाराधीन है। वर्तमान मे झालावाड़ जिले के थाना भवानीमण्डी मे टॉप-टेन का आरोपी होकर 10 हजार का ईनामी अभियुक्त है, जो फरार चल रहा है। चौकी सरवानिया जिला नीमच मे भी चोरी के मामले मे वांछित है। उक्त आरोपी से पुछताछ जारी है जिससे और भी वारदात खुलने की संभावना है। साथी आरोपियों की तलाश जारी है।