नीमच। स्वर्गीय मोहनलाल की बहू एवं रमेश (मुन्ना) जगदीश, सतनारायण, ओमप्रकाश, अशोक, राजू प्रकाश की भाभी, रेखा गोयल की माताजी सुशीला देवीजी धर्मपत्नी श्यामलाल गोयल (कलकत्ता वालों) का स्वर्गवास आज हो गया है, जिनकी शवयात्रा दिनांक 26.08.2025 कल सुबह मंगलवार को 10.30 बजे निजी निवास चूड़ी गली से शव वाहन द्वारा छावनी मुक्तिधाम ले जाई जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।