चित्तौड़गढ़। आगामी तेजा दशमी मेले को लेकर जिला जाट समाज संस्था चित्तौड़गढ़ की बैठक रविवार 24 अगस्त को सैंती स्थित जाट छात्रावास में अध्यक्ष देवीलाल जाट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में तेजादशमी महोत्सव की शोभायात्रा, कलश यात्रा व किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु व्यवस्थाओं को लेकर रणनीति तैयार की गई। तेजा दशमी को लेकर जाट छात्रावास पर तैयारियाँ जोर शोर से चल रही है। मेले को सफल बनाने के लिए मेला संयोजक प्रहलाद बहलिया एवं मेला प्रभारी मनोहरलाल लोठियाना को मनोनीत किया गया। विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कमेटियाँ गठित की गई तथा मेले के लिए सहयोग हेतु कई समाज सेवियों द्वारा घोषणाएँ की गई। देशी घी के हलवे के प्रसाद की घोषणा रामलाल कारूण्डा अपनी तरफ से की जाने की घोषणा की गई प्रसाद वितरण हेतु गणेशलाल गुंदली, भंवरलाल दिवाकर नगर को जिम्मेदारी दी गई। इसी प्रकार विभिन्न दानदाताओं द्वारा सहयोग राशि की घोषणा की गई।
बैठक में कलश यात्रा की जिम्मेदारी महिला जिलाध्यक्ष सीतादेवी जाट, पूर्व अध्यक्ष नोसरदेवी जाट, संयोजक किरण चौधरी, भावना जाट को दी गई। शोभायात्रा के लिए सागर चौधरी, शांतिलाल चौधरी, कन्हैयालाल चौधरी, टेंट व्यवस्था हेतु उपप्रधान अशोक जाट, मोहनलाल कुंभानगर, पानी व्यवस्था गंगरार अध्यक्ष किशनलाल, बस्सी अध्यक्ष नंदलाल, शहर अध्यक्ष भेरूलाल, सुनिल कारूण्डा द्वारा की जाएगी। प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी नारायणलाल जाट, गोपाल खारखंदा, बच्चों को पारितोषिक के लिए रामजस चौधरी, संपत जाशमा, फोटोग्राफी की मनीष लामरोड़, साफ सफाई व्यवस्था माधवलाल ओरड़ी, फ्लेक्स व्यवस्था प्रभुलाल आजो. का खेड़ा, रतन रोलाहेड़ा, विज्ञापन हेतु कालूराम ब्रह्मपुरी व रामनिवास पाटनिया को जिम्मेदारी सौंपी की गई।
संरक्षक मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, पूर्व विधायक बद्रीलाल सिंहपुर, डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जगपुरा, प्रधान भेरूलाल चौधरी, नगजी राम जाट, लेहरूलाल ओरड़ी, उंकार लाल ऐराल, शंभूलाल धनोरा का गठन किया गया। बैठक में जाट विकास संस्था के रामरतन जाट, बालिका शिक्षण अध्यक्ष रामलाल जाट, महिला जिलाध्यक्ष सीतादेवी जाट सहित विभिन्न ब्लॉक से अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एडवोकेट शिवनारायण जाट ने किया। आभार गोवर्धनलाल मधुवन ने जताया। उपस्थित पदाधिकारियों एवं समाजजनों द्वारा तेजाजी के पोस्टर का विमोचन किया गया।