मनासा। पिला मोजेक वायरस से खराब होती फसलों से चिंतित किसानों द्वारा लगातार ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की जा रही है। सोमवार को मनासा विकासखंड के गांव नलखेड़ा व भोपाली के किसानों ने एसडीएम किरण आंजना को ज्ञापन सौंप मुआवजे की मांग की।
सोमवार को बड़ी संख्या में गांव नलखेड़ा के किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। हाथों में पीले मोजेक बीमारी से खराब अफलन वाली फसलों को लेकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि फसलों में पिला मोजेक वायरस से फसलों में अफलन हो गया। ऐसे में फसलें खड़ी खड़ी सुखने लगी। जिसके कारण हमें काफी आर्थीक नुकसान हो रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग कि है कि जल्द खेतों का सर्वे करवाकर हमें उचित मुआवजा राशि दी जाए। ज्ञापन के दोरान गांव नलखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश मोड, उप सरपंच लवकुश राठोर, किसान शांतिलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र मोड़, निलेश शर्मा, मुकेश पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, दीपक शर्मा, हिरालाल मालवीय, धरमचंद्र शर्मा, पिन्टू मोड़, विशाल शर्मा, रवि मोड़, धर्मराज पाटीदार, जितेन्द्र पाटीदार, फूलचंद धनगर, चन्द्र प्रकाश धनगर, डूंगरसिंह राजपुत, हरिओम शर्मा, लोकेश शर्मा, तेजपुरिया के किसान गिरवर सिंह राजपुत, देवेद्र सिंह, लोडकिया के ईश्वर लाल धनगर सहित गांव भोपाल के किसानों ने भी एसडीएम को ज्ञापन सौंप आर्थीक राशि मुआवजे की मांग की। इस दोरान ग्रामीणों ने एक ज्ञापन विधायक अनिरुद्ध मारू को भी सौंपा। विधायक ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि पीले मोजेक वायरस की समस्या मनासा विधानसभा के साथ ही पुरे जिले में है। मेरे द्वारा मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर फसलों की समस्या से अवगत करवाते हुए जल्द सर्वे करवाने व प्रभावित किसानों को आर्थीक राशि दिए जाने की मांग की गई।