नीमच। शहर में आज सोमवार सुबह से रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर रही। निर्धारित समय के अनुसार साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय अनुसार जितने भी सदस्य 11.30 बजे तक रेडक्रॉस भवन में उपस्थित रहे, उन्हें प्रबंध समिति का सदस्य घोषित किया गया। इसके बाद शाम को निर्वाचन के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। रात तक कुल 309 वोटों में से 252 वोट पड़े। इसके बाद मतपत्र जमा करने का काम हुआ। इस प्रक्रिया के बाद सभी की निगाहें गणना की और टिक रही लेकिन विधायक मारू की आपत्ति के बाद खबर लिखे जाने तक गणना का कार्य शुरू नही हुआ था, ऐसे में अब ये कयास लगाये जा रहे है कि गणना का कार्य स्थगित किया जा सकता है
वही आपत्ति को लेकर जब हमने विधायक मारू से बात की तो उनका कहना था कि चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सीएम डॉ.मोहन यादव से बात की है साथ ही कलेक्टर से भी जवाब मांगा है कि आजीवन सदस्यता होने के बाद भी मेरा नाम सूची से कैसे गायब हो गया इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है