जावद। नयागांव चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर कार से 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेशभर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी रोहित राठौड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा और चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ के नेतृत्व में यह सफलता मिली।
दिनांक 23 अगस्त 2025 को नीमच-निंबाहेड़ा हाईवे पर रेलवे फाटक के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कार क्रमांक HR26-BM-8162 से दो कट्टों में भरा 40 किलो डोडाचूरा मिला। आरोपी कृपाल सिंह (29) निवासी खैराती खेड़ा, जिला फतेहाबाद (हरियाणा) को मौके से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम नयागांव की सराहनीय भूमिका रही।