गुना। जिले के आरोन इलाके के खामखेड़ा गांव में स्कूल के प्रिंसिपल का ट्रांसफर हो जाने पर छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोन अशोकनगर रोड पर चक्काजाम कर दिया। विद्यार्थी सड़क पर बैठ गए, जिससे आवागमन रुक गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। छात्र प्रिंसिपल को वापस स्कूल में पदस्थ करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि आरोन इलाके के खामखेड़ा में कक्षा 10 तक स्कूल है। अभी वहां कालू सिंह डोंडवा प्राचार्य थे। प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल का चार्ज वही संभालते थे। कुछ दिन पहले प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया गया है। स्कूल में वैसे भी शिक्षकों की कमी है। ऐसे में अब प्रिंसिपल का चार्ज किसी अतिथि शिक्षक को देना पड़ रहा है। इससे पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
ट्रांसफर निरस्त करने की मांग पर अड़े
प्रिंसिपल के ट्रांसफर से नाराज विद्यार्थियों ने सोमवार को आरोन अशोकनगर रोड पर चक्काजाम कर दिया। सैकड़ों छात्र सड़क पर आकर बैठ गए। इससे आवागमन बंद हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। विद्यार्थियों का कहना है कि प्रिंसिपल का ट्रांसफर कैंसिल किया जाए और उन्हें वापस स्कूल में पदस्थ किया जाए।
सूचना मिलने पर तहसीलदार धीरेन्द्र गुप्ता सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे और उनकी बात पहुंचाएंगे। हालांकि, छात्र नहीं माने और सड़क पर बैठे हैं।