रतलाम। साइंस एंड आर्ट कॉलेज के खेल ग्राउंड की हालत खराब होने व मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार दोपहर प्रदर्शन किया। बारिश में खेल ग्राउंड तालाब बन गया है। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने पानी के बीच बैठ प्रदर्शन किया। कॉलेज के जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
बता दें कि शहर के बीचों बीच साइंस कॉलेज का एक मात्र खेल ग्राउंड है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि बारिश के कारण पूरे ग्राउंड में कीचड़ और घास उग गई है। ग्राउंड परिसर में पानी भरा है। इस कारण खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व में एबीवीपी ने समस्या को लेकर कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराया, लेकिन ध्यान नहीं दिया। एबीवीपी जिला संयोजक सिद्धार्थ मराठा, नगर मंत्री अरुण जाट समेत आदि पदाधिकारी व स्टूडेंट ने कॉलेज ग्राउंड पहुंच प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल डॉ वायके मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। 15 दिन में ग्राउंड सही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
यह रखी मांगे
कॉलेज के खेल परिसर को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। कॉलेज में चालू हुए नए पाठ्यक्रमों के प्रोफेसरों की जल्द भर्ती की जाए।
कॉलेज परिसर में बढ़ते असामाजिक तत्व पर रोक लगाई जाए।
शौचालय एवं पीने के पानी की सुविधा की जाए।
15 दिन के अंदर ग्राउंड ठीक नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।