सीधी। रामपुर नैकिन में प्रशासन ने खाद और बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए कार्रवाई की है। तहसीलदार आशीष मिश्रा और नायब तहसीलदार महेन्द्र द्विवेदी ने नगर परिषद क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मनोज बीज भंडार और भूमका बीज भंडार सहित 6 दुकानों की जांच की। दुकानदारों को किसानों के हितों के विरुद्ध कार्य न करने की चेतावनी दी गई।
ग्राम कपुरी में पंकज ट्रेडर्स पर अधिक कीमत पर खाद बेचने की शिकायत मिली है। तहसीलदार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कालाबाजारी करने वालों पर होगा एक्शन
तहसीलदार आशीष मिश्रा ने बताया कि सरकार किसानों को उचित दर पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया है। किसानों का कहना है कि कालाबाजारी के कारण उन्हें बाजार से ज्यादा कीमत पर खाद-बीज खरीदना पड़ता है।