कंजार्डा। ग्राम में इन दिनों कुत्तों का आतंक है। गली मोहल्ले में 5 से 10 कुत्ते घूमते देखे जा सकते है कुत्ते इन दिनों खूंखार बने हुए है।मौका मिलते ही पशुओं का शिकार कर रहे है। बाड़े में बंधे पशुओं के बच्चों का शिकार कर रहे है। कुत्तों के कारण किसानों को आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जानवरों के बच्चों का शिकार कर रहे है।जंगल में मवेशियों को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है जंगल में भी मौका मिलते ही शिकार कर लेते है वही रोड पर भी अकेला जानवर को देख झुंड में उस के पीछे पड़ कर उसका शिकार कर लेते है। पहले गांव में कुत्तों की संख्या कम थी लेकिन कोई इन्हें पकड़ कर जंगलों में छोड़ गए वे सभी गांव में आ गए । ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच से मांग की है कि रहते इन्हें पकड़ कर अन्यत्र छोड़ा जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।