मनासा। भादवी बीज के पावन अवसर पर सोमवार को नगर में बाबा रामदेव जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ सुबह 11 बजे अहिल्यापुराचे स्थित बाबा रामदेव मंदिर से हुआ।
यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों मोची गली, सदर बाजार, गांधी चौक, धोबी गली चौराहा दृ से होते हुए पुनः बाबा रामदेव मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे, वहीं नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
पूरे नगर का वातावरण बाबा रामदेव जी के जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा। शोभायात्रा का समापन मंदिर पर ध्वज अर्पित कर और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
यह आयोजन नगरवासियों की गहरी आस्था और सामूहिक उत्साह का प्रतीक बना।